Happy Teacher’s Day: Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Jayanti | World Teacher’s Day 5 October

Happy Teacher’s Day देश हीं नहीं बल्कि पूरे विश्व में मनाया जाता है और बिना गुरु के ज्ञान अधूरा रहता है गुरु का अर्थ हीं होता है अंधेकार से प्रकाश की ओर ले जाना।

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

Also Read..  जिसने 200 वर्षों से ज्यादा हमपर शासन किया उसपर आज एक भारतीय राज कर रहा है

शिक्षक दिवस किसके याद में मनाया जाता है (Happy Teacher’s Day 2022)

Happy Teacher's Day
Dr. Sarvpalli Radhakrishnan

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था उनके अंदर बचपन से ही बहुत पढ़ने का शौक था और बाद आगे चल कर वो एक कुशल शिक्षक भी बने थे।

1916 ई० में मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से दर्शनशास्त्र में मास्टर की डिग्री प्राप्त की थी और फिर मद्रास रेजिडेंसी कॉलेज में सहायक प्रधानाध्यापक का पद संभाला था। डॉ सर्वपल्ली जी ने राजनीति में आने से पहले अपने जीवन के 40 साल तक शिक्षा से जुड़ें रहे और इसके बाद वो राजनीतिक में आए और राजनीति में भी अपना योगदान अहम दिया स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति और फिर भारत के दूसरे राष्ट्रपति के तौर पर अपनी पहचान बनाएं। गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझरिआ की कहानी जरूर पढ़ें 

1903 ई० में जब डॉ सर्वपल्ली 16 वर्ष के थे तभी इनका विवाह सिवाकामु नामक लड़की के साथ हो गया था। बताया जाता है कि जब शिक्षक थे तो इनके छात्र इनका जन्मदिन मनाया करते तो इन्होंने अपने छात्रों से कहा कि मेरी जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाएं न की मेरी जन्म दिवस के रूप में। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का निधन 17 अप्रैल 1975 को चेन्नई में हुई थी।

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan जी की उपलब्धि(5 September Teacher’s Day)

Happy Teacher's Day 2022

Dr. Sarvepalli Radhakrishnan जी अपने जीवन में बहुत सारे ऐसे काम किए जिसके वजह से आज देश के हर वो व्यक्ति जो शिक्षा ग्रहण किया है या शिक्षा से जुड़ा हुआ है वो 05 सितंबर को जरूर याद करता है इन्होंने सामाजिक उत्थान व शिक्षा की गुणवत्ता के लिए भी काम किए हैं।


Google News
Google News

स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के आग्रह पर नेहरू जी के राजदूत बनकर सोवियत संघ के साथ राजनयिक कार्यों को किया और इस पद पर 1952 तक कार्यरत रहे फिर आगे चल कर देश के पहले उपराष्ट्रपति के रूप में इन्होंने अपना योगदान दिए। जब भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की कार्यकाल समाप्त हुआ तो देश के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को समर्थन मिला और राष्ट्रपति के पद पर 1962 में आसीन हुए।

शिक्षक दिवस कैसे मनाते हैं (Happy Teacher’s Day 2022)

Happy Teacher's Day
Pic -3

भारत में 05 सितंबर के दिन छात्रों द्वारा अपने गुरु जानों को मिठाई खिलाते हैं और उन्हें उपहार भी देते हैं और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के प्रतिमा को मलार्पण किया जाता है और शिक्षक छात्रों को संबोधित करते हैं और छात्रों को पढ़ने और जीवन में वो हर नेक काम करना जो समाज कल्याण के लिए हो। इस दिन जो शिक्षक छात्रों को मार्गदर्शित करते है और समाज के निर्माण में अपना योगदान दिए हैं उन्हें भी सम्मानित किया जाता है।

Happy Teacher’s Day Hindi Qoutes, wishes, Slogan

साक्षर हमें बनाते हैं,जीवन क्या है समझाते हैं

जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं

ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं

इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम.
Happy Teacher's Day 2022
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत

और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.
05 sep Happy Teacher's Day 
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Teacher's Day Hindi Qoutes
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,

आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है.

आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
Teacher's Day Hindi Wishes
मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड,

फिलॉसफर और गाइड हैं.

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy Teacher's Day

World Teacher’s Day विश्व शिक्षक दिवस (Happy Teacher’s Day 2022)

World Teacher’s Day विश्व के लगभग 80% देशों में शिक्षक दिवस मनाया जाता है लेकिन सभी अपने – अपने हिसाब से और अलग अलग तारीखों में मनाते हैं भारत में 05 सितंबर को मनाया जाता है वहीं विश्व में 05 अक्तूबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

विश्व शिक्षक दिवस की शुरुआत साल 1966 में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका द्वारा किया गया था इस दिन यूनेस्को और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की संयुक्त बैठक में शिक्षकों की स्थिति और उन्हें बेहतर करने के लिए इस बैठक में चर्चा किया जाता है। वर्ष 1994 से 05 अक्तूबर के दिन ही लगभग 100 से ज्यादा देश शिक्षक दिवस को मानते हैं।

ऐसे हीं सच्ची कहानी के लिए आप हमारे Web Page को लाल वाली घंटी बजा कर Subscribe कर लीजिए ताकि जब भी मैं कहानी आपके लिए लाऊं तो सबसे पहले आप पढ़ें और अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें। आप हमें किसी पोस्ट से संबंधित या कोई अन्य कहानी पढ़ने के लिए आप DM (Direct Massage) 👉 Facebook Instagram Twitter किसी पर भी कर सकते हैं।

Bajaj Auto के सहयोग से Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया शानदार Bike बम्पर मुनाफा देगी Cyient Dlm Ipo ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के IPO के लिए मारामारी मनीष कश्यप की घर वापसी होने वाली है लियोनेल मेस्सी परिवार के साथ मना रहें 36 वां जन्मदिन