Most Successful Youtbuber Mr Beast Story Earning 6000 Cr. Per Annual

आज की कहानी Most Successful Youtbuber Mr Beast Story की जिन्होंने अपने लगन और परिश्रम से नए मुकाम को हासिल किया है तो आइए जानते हैं उनकी कहानी..

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

Most Successful Youtbuber Mr Beast Story In Hindi

Youtbuber Mr Beast Story
Mr Beast Story

मिस्टर बीस्ट के नाम से मशहूर 25 साल के जिमी डोनाल्डसन अमेरिका के एक यूटूबर और लोगों को मदद करने वाले एक व्यक्ति हैं जिनका जन्म 07 मई 1998 को हुआ था जिमी अपने क्रिएटिव दिमाग से ऐसे ऐसे स्टंट करते हैं जिन्हें जिन्हें देख कर लोग अपनी दातों तले उंगली दबाते हैं।

जिमी असंभव लगने वाले स्टंट करते हैं और हैरतअंगेज वीडियो बनाते हैं। वे पिछले दिनों बेहद डरावने दस काम करने की तैयारियों में लगे थे। इनमें ग्लास के एक केबिन में एक हजार मकड़ियों के साथ समय बिताना भी शामिल था। उन्हें इन कारनामों के लिए चार करोड़ रुपए से अधिक मिलेंगे। पास ही सांपों से भरा बॉक्स पड़ा था। बाहर रूपयों से भरी एक कार खड़ी थी जिसे नदी में डुबा दिया जाएगा।

लेकिन,डोनाल्डसन खुश नहीं हैं। दुनिया के सबसे अधिक कामयाब यूट्यूबर का कहना है, मैं यह सब अच्छे से नहीं कर पाता हूं। ऐसे करिश्माई कामों को लोग तो पसंद में डोनाल्डसन और उनके साथियों को करते हैं। अभी हाल में आए एक वीडियो वैकेशन पर एक डॉलर और ढाई लाख डॉलर रोजाना खर्च करते दिखाया गया था। इसे 24 घंटे में पांच करोड़ 20 लाख व्यूज मिले थे। उनका सबसे पॉपुलर वीडियो कोरियाई टीवी शो स्क्विड गेम का वर्जन 50 करोड़ बार देखा गया है।

अमेरिका के नार्थ कैरोलिना राज्य में ग्रीन विले शहर के बाहर 63 हजार वर्गफुट में फैले अपने स्टूडियो की दूसरी मंजिल पर अपनी मां के ऑफिस में डोनाल्डसन बताते हैं कि वे किस तरह सात दिन तक जमीन में जीवित दफन रहे। उस वक्त उन्हें कई बार रोना आ गया था। छह फुट चार इंच के डोनाल्डसन का तेजी से उदय मीडिया में आए भारी परिवर्तन का नतीजा है।

वे ऐसी हस्ती साबित हुए हैं जिसे अहसास है कि भीड़ को आकर्षित करने के लिए यूट्यूब के अल्गोरिदम पर कैसे काम करना है। उनके काम करने के अंदाजने सहयोगियों की सेफ्टी सहित अन्य मुद्दों पर चिंता पैदा की है। दिखाई पड़ते हैं। उन्होंने 2022 में फीस्टेबल्स ब्रॉन्ड नेम से डोनाल्डसन इतने लोकप्रिय हैं कि स्नैक्स की एक लाइन लॉन्च की है। इसे 2023 में कई देशों में पेश किया जा चुका है। इससे मौजूदा साल में चार हजार करोड़ रुपए से अधिक आय हो सकती है।

PM Modi In 10 Year साल बाद भी भ्रष्टाचार खत्म नहीं बल्कि पार्टी में भ्रष्टाचारीयों की भरमार


Google News
Google News

टॉम ब्रैडी, जस्टिन टिम्बरलेक जैसे स्टार अब उनके वीडियो पर आते हैं। वे स्टीव जॉब्स को अपना आदर्श मानते हैं। डोनाल्डसन ने लॉन्च की है। सोशल मीडिया के अधिकतर लोगों की मदद के लिए बीस्ट फिलेनथ्रॉपी इंफ्लूएंसर एक स्तर पर पहुंचकर चुक जाते हैं। उनके पास नए आइडिया नहीं रहते हैं। डोनाल्डसन 12 साल से यूट्यूब पर हैं। वे कहते हैं, कंटेंट कभी ना खत्म होने वाली कहानी है। आप हमेशा दबाव में रहते हैं।

वे हर वीडियो पर काफी पैसा खर्च करते हैं। कई बार 15 मिनट की क्लिप के लिए 12 हजार घंटे की शूटिंग हुई है। उनके अधिकतर वीडियो मैदानी होते हैं। वे सेट का उपयोग बहुत कम करते हैं। वे और उनकी क्रिएटर टीम अंतिम क्षण तक सबकुछ बदल देते हैं।

टाइम ने मिस्टर बीस्ट के एक दर्जन पूर्व कर्मचारियों से चर्चा की है। वे सब डोनाल्डसन और उनकी कल्पनाशीलता की तारीफ करते हैं। लेकिन वे मानते हैं,सेफ्टी से संबंधित नियम-कायदे अपनाने के मामले में कंपनी चूक करती है। एक ताकतवर कंपनी के गुस्से का शिकार होने के डर से कई लोगों ने रिकॉर्ड पर कुछ नहीं कहा है। मिस्टर बीस्ट कंपनी के साथ 2023 में काम कर चुके प्रोड्यूसर स्कॉट ब्राउन कहते हैं, तेजी से काम पूरा करने के फेर में सेफ्टी को दरकिनार रखा जाता है।

Who Is Mr Beast Girlfriend ?

Mr Beast Girlfriend की बात करें तो उनकी एक बेहद हीं खूबसूरत प्रेमिका हैं जिनका नाम Thea Booysen है जो की E-sports पर ज्यादा ध्यान देती हैं.

Mr Beast Girlfriend
Mr Beast His Girlfriend

What Is Mr Beast Networth ?

ताजा खबरें की बात करें तो वर्ष 2023 में Mr Beast की Networth 6000 Cr. रुपए एक वर्ष में कमाए हैं जिसके कारण पूरे विश्व में एक मात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने यूट्यूब की दुनिया का इकलौता बादशाह बन गए हैं।

Bajaj Auto के सहयोग से Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया शानदार Bike बम्पर मुनाफा देगी Cyient Dlm Ipo ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के IPO के लिए मारामारी मनीष कश्यप की घर वापसी होने वाली है लियोनेल मेस्सी परिवार के साथ मना रहें 36 वां जन्मदिन