Bhavina Patel Biography In Hindi | भाविना पटेल की जीवनी | Bhavina Patel In Tokyo Paralympic 2020

Bhavina Patel Biography In Hindi भाविना पटेल एक भारतीय एथलेटिक्स हैं जो की टेबल टेनिस में भारत की प्रतिनिधित्व करती हैं। Tokyo Paralympic 2021 में भारत की ओर से टेबल टेनिस में Bhavina Patel भाग ली हैं तो आइए जानते हैं इनके जीवन की कुछ बातें…

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

Bhavina Patel Biography In Hindi भाविना पटेल की जीवनी

Bhavina Patel Biography In Hindi
pic1

भाविना पटेल का पूरा नाम भाविना हसमुख पटेल है ये मूल रूप से गुजरात के रहने वाली हैं इनका जन्म 06 नवम्बर 1986 को गुजरात के मेहसाणा जिले के सुधियां गांव में हुआ था। वर्ष 2004 में जब 18 वर्ष की थीं तो भाविना अपने गृहनगर से अहमदाबाद चलीं गई और फिलहाल अपने परिवार के साथ वहीं रहती हैं। इनकी शादी निकुल पटेल से हुई है जो की एक विजनेस मैन हैं इनके दो पुत्र हैं।

भाविना पटेल कैरियर Bhavina Patel Career

Bhavina Patel Career भाविना पटेल एक पैरा एथलेटिक्स हैं जो टेबल टेनिस खेलती हैं भाविना व्हीलचेयर से टेबल टेनिस खेलते हुए राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय मेडल अपने नाम की हैं। थाइलैंड में आयोजित PTT 2011 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक अपने नाम किया था। इसके बाद समय के साथ कई पदक अपने नाम किया गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझरिआ की कहानी जरूर

Tokyo Paralympic 2020 में भाविना पटेल का प्रदर्शन

Bhavina Patel Biography In Hindi
pic3

जैसा कि आप सब जानते हैं किकोरोना महामारी के वजह से जो ओलिंपिक और पैरालंपिक का आयोजन 2020 में होना था वो 2021 में हुआ जिसमें टेबल टेनिस में भावना ने अपना शानदार खेल खेलते हुए दुनिया की पांच नंबर की टेबल टेनिस खिलाड़ी सर्बिया की बोरिसलवा पेरिक रैनकोविक को हराकर सेमीफाइल में प्रवेश किया और अपने नाम से एक मेडल सुनस्चित किया l

सेमीफइनल में भाविना ने दुनिया की नम्बर 3 खिलाडी चीन की मियाओ झेंग शनिवार को हराया और Final में प्रवेश कर लीं Final में चीन की ही यिंग झोऊ जो दुनिया की नंबर1 टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं उनसे उनका मुकाबला रविवार को है l Final भावना ने दूसरे स्थान पर रहीं और रजत पदक जीता अपने नाम किया और भारत को परलिम्पिक में पहला मेडल मिला

भाविना पटेल के मेडल और रिकॉर्ड Bhavina Patel Medal And Records

Bhavina Patel Biography In Hindi
pic2

भाविना पटेल द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए निम्न प्रतियोगिता में मेडल अपने नाम किये हैं

  • 2011 में थाईलैंड में जो  PPT  आयोजन हुआ था उसमें रजत पदक अपने नाम किया
  • 2013 के अक्टूबर में आयोजित महिला एकल कक्षा 4 में रजत पदक विजेता हुई
  • 2017 चीन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस में कांस्य पदक जीता।
  • 2020 Tokyo Paralympic 2020 रजत पदक जीता l

भावना ने पदक जितने के बाद पुरे देशवाशियों को धन्यवाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विडिओ पोस्ट कर दी।


Google News
Google News

 

Read Also..

Bajaj Auto के सहयोग से Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया शानदार Bike बम्पर मुनाफा देगी Cyient Dlm Ipo ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के IPO के लिए मारामारी मनीष कश्यप की घर वापसी होने वाली है लियोनेल मेस्सी परिवार के साथ मना रहें 36 वां जन्मदिन