IPL 2023 Winner Hero Ravindra Jadeja Story In Hindi

IPL 2023 Winner Hero Ravindra Jadeja Story: सिर्फ सर जडेजा…? न! लेजेंड सर रवींद्र जडेजा। गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स से कहीं मजबूत टीम थी। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक…सबमें GT भारी थी।

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

अगर उसे पस्त करना था, तो महेंद्र सिंह धोनी के सबसे बड़े सेनानी का बल्ले और गेंद से गदर मचाना जरूरी था। रवींद्र जडेजा को अक्सर वह नहीं मिलता, जिसके वह हकदार हैं। इस IPL सीजन भी जडेजा के आउट होने के बाद माही बल्लेबाजी करने आते थे, ऐसे में फैंस रवींद्र जडेजा के आउट होने की दुआएं मांगते थे। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति होती है। पर सर जडेजा रुके नहीं! उन्होंने CSK को IPL 16 का फाइनल अपने दम पर जिता दिया।

तमाम फैंस को CSK लाइनअप में अपना महत्व बता दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने पावरप्ले में बगैर नुकसान 62 रन ठोक दिए थे। निश्चित था कि अगर शुभमन गिल आखिरी ओवर तक मैदान पर रह गए, तो छक्कों का अंबार लगा देंगे।

 

जिस तरह मुंबई इंडियंस के टिम डेविड ने क्वालीफायर 2 में कैच टपका कर गिल का बड़ा शतक बनवाया था, इस बार दीपक चाहर भी दूसरे ही ओवर में वही काम कर चुके थे। कैच छूटने के बाद शुभमन गेंदबाजों पर टूटकर पड़े थे। रवींद्र जडेजा को सातवें ओवर में पहली दफा माही ने गेंदबाजी का जिम्मा दिया।

लगातार विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने के बाद अंतिम गेंद फ्लैट लेंथ बॉल अराउंड ऑफ। गेंद ने टप्पा खाने के बाद बल्ले के आउटसाइड एज के पास से शार्प टर्न लिया और गिल वापस क्रीज के अंदर आने में एक पल के लिए चूक गए। विकेट के पीछे थाला ने बिजली की फुर्ती से शुभमन गिल को 20 गेंद पर 39 रन बनाने के बाद स्टंप आउट कर दिया। रवींद्र जडेजा ने माही से इशारों में पूछा और धोनी ने आउट का निर्णय दे दिया। अब कोई DRS ऐसा तो नहीं है, जो माही का निर्णय पलट दे। जड्डू ने सबसे बड़ा शिकार कर लिया था।

 


Google News
Google News

गेंदबाजी में सबसे बड़ा विकेट चटकाने के बाद रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी में भी सबसे मुश्किल परिस्थिति मिली। बारिश के व्यवधान के कारण DLS मेथड के तहत चेन्नई को 15 ओवरों में जीत के लिए 171 का लक्ष्य मिला। मोहम्मद शमी के 14वें ओवर में 8 रन बने। CSK को फाइनल जीतने के लिए अंतिम ओवर में 13 रन बनाने थे और उसके हाथ में 5 विकेट शेष थे।

मोहित शर्मा की पहली गेंद परफेक्ट यॉर्कर निकली और शिवम दुबे उस पर कोई रन नहीं ले सके। दूसरी यॉर्कर को लॉन्गऑफ की दिशा में खेलकर दुबे ने 1 रन हासिल किया। तीसरी यॉर्कर पर रवींद्र जडेजा ने लॉन्गऑन की दिशा में सिंगल लिया। चौथी लोअर फुलटॉस पर लॉन्गऑफ की दिशा में सिंगल लेकर दुबे निराशा में बल्ला हवा में भांजते नजर आए।

मोहित शर्मा वही गेंदबाज थे, जिन्होंने 13वें ओवर में लगातार बैक टू बैक गेंदों पर ताबड़तोड़ खेल दिखा रहे अंबाती रायडू और महेंद्र सिंह धोनी को चलता किया था। शिवम दुबे का रिएक्शन भी बता रहा था कि गेम अब हाथ से निकल चुका है।

 

ऐसे में सर रवींद्र जडेजा ने पांचवीं यॉर्कर गेंद पर डीप इन द क्रीज खड़े होकर लॉन्गऑफ के ऊपर से गगनचुंबी छक्का उड़ा दिया। यह कॉन्फिडेंट बल्लेबाज का कॉन्फिडेंट शॉट था। रवींद्र जडेजा को मालूम था कि जब तक वह मैदान पर हैं, CSK के लिए मुकाबला हार के तौर पर खत्म नहीं हो सकता।

अंतिम गेंद पर 4 रन बचे हुए थे। करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की सांसें अटकी हुई थीं। मोहित शर्मा ने दबाव में पैड्स पर लोअर फुलटॉस डाल दी। सर जडेजा ने इसे आसानी के साथ फाइन लेग बाउंड्री के बाहर 4 रन के लिए भेज दिया और चेन्नई सुपर किंग्स के नाम पांचवीं दफा IPL का खिताब किया। शिवम दुबे 21 गेंद पर 2 छक्कों की मदद से 32 रन और सर जडेजा 6 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। रवींद्र जडेजा ने CSK के हक में सबसे बड़ा फाइनल खत्म कर दिया।

 

यह लम्हा इतना ज्यादा खास था कि महेंद्र सिंह धोनी जैसा शख्स भी इमोशंस पर काबू नहीं रख पाया। जैसे ही जड्डू ने विनिंग शॉट लगाया, माही ने अपने सेनापति को गोद में उठा लिया। दोनों के बीच कितना खूबसूरत दिल का रिश्ता है, यह सारे जमाने को दिखा दिया। IPL के 16 सीजन में यह फाइनल सबसे ज्यादा याद किया जाएगा। कोई कभी चाह कर भी सर जडेजा के अंतिम 2 शॉट भुला नहीं पाएगा। रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी के बीच मनमुटाव की खबरें फैलाने वालों को भी दोनों का याराना देखकर करारा जवाब मिल गया।

राजा और उसके सेनापति को जश्न में डूबा देखकर CSK के करोड़ों समर्थकों का चेहरा मारे खुशी के खिल गया। अब दरकार है कि दुनिया रविंद्र जडेजा को सिर्फ सर जडेजा न बुलाए। इस हरफनमौला खिलाड़ी को IPL लेजेंड का दर्जा दिया जाए।

 

जीत लिया तमाम फैन्स का दिल, जिगर, कलेजा

IPL फाइनल में छा गया शेर-ए- हिंदुस्तान जडेजा ❤️

Bajaj Auto के सहयोग से Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया शानदार Bike बम्पर मुनाफा देगी Cyient Dlm Ipo ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के IPO के लिए मारामारी मनीष कश्यप की घर वापसी होने वाली है लियोनेल मेस्सी परिवार के साथ मना रहें 36 वां जन्मदिन