Moral Success Story: बोलती कहानी दशवीं में फेल और UPSC 2022 में टॉप

Moral Success Story: UPSC 2022 का परिणाम आ चुका है उनमें अधिकतर लड़के और लड़कियां एसे हैं जिनके कहानी प्रेरणात्मक हैं जिन्हें आपको जरूर पढ़नी चाहिए और अपने जीवन में लक्ष्य को साधते हुए सार्थक प्रयास करते रहने चाहिए तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे लोगों की कहानी जिन्होंने UPSC 2022 में सफलता हासिल की है..

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

UPSC 2022: Moral Success Story In Hindi (सफलता की कहानी)

सफलता की कहानी की इस अध्याय में आपको वैसे जांबाज UPSC Pass Out लड़कों को कहानी बताने जा रहा हूं जिसे पढ़ने के बाद आप भी अपने लक्ष्य को साधने में कठिन परिश्रम करने को मजबूर हो जाओगे.

1. अनुकंपा की नौकरी छोड़ बना UPSC Topper

ये कहानी है UPSC Topper Jai Barange की जो मध्यप्रदेश के बैतूल के रहने वाले है इनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे कोरोना काल में उनकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद पूरे परिवार की जिमेदारी जय बारंगे की कंधों पर आ गया इनके पास दो रास्ते थे पहला की पिता की नौकरी के जगह अनुकंपा पर लग जाएं और दूसरी अपने दम पर नौकरी करें इन्होंने अनुकंपा की नौकरी को छोड़ कर UPSC की तैयारी में लग गए और परिणाम यह हुआ कि UPSC 2022 में इन्होंने 587 रैंक लाकर पिता और परिवार का नाम रौशन किया.

इन्होंने बताया कि हमने सेल्फ स्टडी के माध्यम से इस मुकाम को हासिल किया है ये प्रतिदिन 10 से 12 घण्टे पढ़ा करते और जो कुछ भी परेशानी होती उसके लिए अपने दोस्तों से मदद लिया करते थे. जय के परिवार में एक बहन और मां है जो बेहद हीं खुश हैं।

2. क्रिकेट में सलेक्सन नहीं हुई तो बना UPSC Topper Success Story

UPSC Topper Manoj Mahariya की कहानी भी दिलचस्प हीं है मनोज के सिर से पिता की साया बचपन में हीं उठ गया था तब से लेकर इनके माता ने गुजर बसर किया अच्छी परवरिश की बड़े हुए तो इनकी ख्वाइश थी भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होना लेकिन किस्मत को कुछ और हीं मंजूर था.

जिले स्तर की क्रिकेट टीम के कप्तान थे जब समय आया Ranji Trophy में सिलेक्सन की तो राजनीति के कारण इन्हें ड्रॉप कर दिया गया और किसी और को जगह दी गई. तब इन्होंने ठान लिया कि अब क्रिकेट नहीं खेलूंगा और IAS बनूंगा और आज जब UPSC 2022 Result आया तो पूरे भारत में 628 रैंक लाकर तहलका मचा दिया.

 


Google News
Google News

Bajaj Auto के सहयोग से Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया शानदार Bike बम्पर मुनाफा देगी Cyient Dlm Ipo ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के IPO के लिए मारामारी मनीष कश्यप की घर वापसी होने वाली है लियोनेल मेस्सी परिवार के साथ मना रहें 36 वां जन्मदिन