Dangerous Life Story: 72 दिनों तक चली जिंदगी और मौत की खतरनाक लड़ाई की सच्ची कहानी

Dangerous Life Story: इस धरती पर जितने भी प्राणी हैं उनमें एक चीज की डर होती है वो है मौत इसके अलावा कोई भी किसी चीज से नहीं डरता है और मृत्यु से बचने के लिए लोग अनेकों प्रकार के जतन करते हैं लेकिन जब अंतिम समय आता है तो किसी की नहीं चलती सिर्फ ईश्वर की हीं चलती है। आइए जानते हैं जीवन और मृत्यु से जुड़े एक कहानी जिसके जानने के बाद आप सिहर उठेंगें.

इन्हें भी पढ़ें… Short Love Story In Hindi: खूबसूरत प्यार की खौफनाक अंत की कहानी आपने कभी नहीं पढ़ी होगी

Dangerous Life Story (जीवन की खतरनाक कहानी)

Dangerous Life Story
Hindi Story

आज जिंदगी और मौत की बात इसलिए कर रहा हूं कि आज से 50 साल पहले कुछ लोगों ने खुद को जिंदा रखने के लिए जो जद्दोजहद की उनको बारे में जानकर आप सिहर उठेंगे. यह कहानी एक फ्लाइट क्रैश होने से शुरू हुई और उसमें जो लोग जिंदा बचे वो 72 दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ते रहे और अन्ततः कुछ लोगों ने मौत को मात भी दी वो जानते हैं इस कहानी में..