Shubman Gill Interesting Facts: 200 रन बनाने वाले शुभमन गिल से जुड़े इस अनसुनी बातें

Shubman Gill Interesting Facts: 8 सितंबर 1999 को पंजाब के फाजिल्का में जन्में शुभमन गिल ने बहुत कम उम्र में क्रिकेट में गहरी रुचि विकसित कर ली थी। उनके पिता कृषि से संबधित हैं और शुभमन को क्रिकेटर के रूप में विकसित करने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही। कहा जाता है कि बचपन में शुभमन गिल क्रिकेट के इतने दीवाने हो गए थे कि उन्हें बल्ले के अलावा कोई खिलौना पसंद ही नहीं था।

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

Shubman Gill
Shubman Gill

 

अंडर 19 वर्ल्ड कप में बनाई थी अलग पहचान: U19 वर्ल्ड कप 2018 में शुभमन गिल टीम का हिस्सा थे। शुभमन गिल टीम के सबसे महत्वपूर्ण सदस्यों में से एक थे। फाइनल को छोड़कर, उन्होंने अन्य सभी मैचों में पचास या उससे अधिक का स्कोर किया था। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी नाबाद 102 रन की मैच विजयी पारी की सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने तारीफ की थी।

 

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को मानते हैं आदर्श: शुभमन गिल महान सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं। हालांकि सचिन उनके सर्वकालिक पसंदीदा क्रिकेटर हैं, विराट कोहली मौजूदा क्रिकेटरों में उनके पसंदीदा हैं। शुभमन गिल ने का था, ‘मेरे सर्वकालिक पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं। जब मैंने क्रिकेट देखना शुरू किया था, वह लेजेंड थे आज भी लेजेंड हैं और हमेशा रहेंगे। लेकिन, अब मेरे पसंदीदा विराट कोहली हैं। मुझे उनका स्टाइल पसंद है, जिस तरह से वह खुद को कैरी करते हैं और जिस तरह से वे प्रेशर को हैंडल करते हैं।’

100 से ज्यााद का है औसत: शुभमन गिल एकमात्र ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिनका यूथ वनडे में औसत 100 से अधिक का है। 16 मैचों में उन्हें 15 बार बल्लेबाजी करने का अवसर मिला और चार शतकों सहित उनके बल्ले से 1,149 रन निकले। उनका औसत 104.45 है और उनका उच्चतम स्कोर 160 का है।

लाल रूमाल को रखते हैं साथ: एक लाल रूमाल है जिसे शुभमन गिल खेल के दौरान अपने साथ रखते हैं। इस अनोखे अंधविश्वास के पीछे की कहानी यह है कि वह अंडर-16 खेलों में से एक में सफेद रूमाल लेकर गए और शतक बनाया। इससे पहले वह कम स्कोर से जूझ रहे थे। चूंकि वह गंदा हो गया था उन्होंने एक लाल रंग का रुमाल कैरी किया और शतक जड़ा। तब से वो इस धारणा को जारी रखे हुए हैं।


Google News
Google News

शुभमन गिल odi में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले खिलाड़ी हैं इन्होंने मात्र 19 इनिंग में यह करनामा किया.

 

गिल odi में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं इन्होंने मात्र 23 वर्ष की उम्र में दोहरा शतक लगाकर भारत के पांचवें और दुनिया के 8 वें बल्लेबाज बन गए हैं

 

शुभमन गिल के पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली और सचिन तेंडुलकर को अपना आदर्श मानते हैं

शुभमन गिल एक odi series में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत इकलौते बालेबाज बन गए हैं इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों के सीरीज में 360 रन बनकर पाकिस्तान के बाबर आज़म की बराबरी कर ली.

शुभामन गिल का अबतक कोई गर्ल फ्रेंड नहीं है हालांकि कई बार सारा तेंदुलकर और सारा अली खान के साथ नाम जुड़ चुका है जो महज एक अफवाह है।

Bajaj Auto के सहयोग से Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया शानदार Bike बम्पर मुनाफा देगी Cyient Dlm Ipo ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के IPO के लिए मारामारी मनीष कश्यप की घर वापसी होने वाली है लियोनेल मेस्सी परिवार के साथ मना रहें 36 वां जन्मदिन