World Richest Man Bernard Arnault: 2 बीवी और 5 बच्चें के पिता हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

World Richest Man Bernard Arnault: दुनिया के सबसे अमीर टैलेंटेड व्यक्ति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क लंबे समय से दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने रहे लेकिन अब उनका नाम दुसरे पायदान पर आ चुका है क्योंकि दुनिया के सबसे अमीर आदमी फ्रांस के कारोबारी बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) बन गए हैं।

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

World Richest Man Bernard Arnault क्या करते हैं ?

World Richest Man Bernard Arnault
World Richest Man Bernard Arnault

World Richest Man Bernard Arnault एक फैंसिसी कंपनी के मालिक हैं जिसका नाम है LVMH जो की लग्जरी आइटम बनती है इस कंपनी द्वारा घड़ी, कपड़े, जूलरी और परफ्यूम जैसे 75 से ज्यादा लग्जरी ब्रांड्स की पैरेंट कंपनी है।

बर्नार्ड अर्नाल्ट के पास वर्तमान में कुल कितनी संपत्ति हैं ?

अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स (FORBES) की रियलटाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) की कुल नेटवर्थ 188.4 अरब डॉलर यानी 15.56 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, एलन मस्क की संपत्ति अब घटकर 174 अरब डॉलर यानी करीब 14.26 लाख करोड़ रह गई है।

इन्हें भी पढ़ें.. Ravish Kumar Story: चिट्ठी छाटने से लेकर पत्रकारिता के सबसे बड़े पुरस्कार पाने तक की कहानी

Who Are Bernard Arnault ? बर्नार्ड अर्नाल्ट कौन हैं ?

Bernard Arnault Biography In Hindi: बर्नार्ड अर्नाल्ट का जन्म 5 मार्च 1949 को हुआ था। 73 साल के बर्नार्ड को बिजनेस अपने पिता से विरासत में मिला। 1971 में बर्नार्ड ने अपने पिता की कंस्ट्रक्शन फर्म फेरेट-सविनेल में काम करना शुरू किया था।
बर्नार्ड अनॉर्ल्ट लग्जरी पर्स बनाने वाली कंपनी लुइस वुइटन (Louis Vuitton) की पैरेंट कंपनी LVMH के मालिक हैं। इसके अलावा कंपनी के पास 75 से ज्यादा लग्जरी ब्रांड हैं।
LVMH में बर्नार्ड के पास होल्डिंग व्हीकल और फैमिली ट्रस्ट के जरिए 60% से ज्यादा की हिस्सेदारी है। कंपनी के टॉप ब्रांड्स में लुई वुइटन के अलावा मार्क जैकब्स, टिफनी एंड कंपनी, क्रिश्चियन डायर, फेंडी, गिवेंची और सेपोरा जैसे नाम शामिल हैं।

Bernard Arnault Personal Life

बर्नार्ड अर्नाल्ट की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो 5 बच्चों के पिता हैं। उनकी दो शादियां हुई हैं। उनकी पहली शादी 1973 में एनी डेवार्विन से हुई। हालांकि, 17 साल बाद 1990 में एनी से उनका तलाक हो गया। इसके बाद अर्नाल्ट ने 1991 में दूसरी शादी हेलेना मर्सियर से की। पहली पत्नी एनी से उनके दो बच्चे डेल्फिन और एंटोनी हैं। वहीं, दूसरी पत्नी मर्सियर से उनके तीन बच्चे एलेक्जेंडर, फ्रेडरिक और जीन हैं।

चौथी बार बने दुनिया के सबसे अमीर (World Richest Man Bernard Arnault)

बता दें कि बर्नार्ड अर्नाल्ट दिसंबर 2022 से पहले दिसंबर 2019, जनवरी 2020 और मई, 2021 में दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं। हालांकि, उनकी ये बादशाहत ज्यादा वक्त तक नहीं रह पाई थी। एलन मस्क 2021 से लगातार दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बने हुए थे। हालांकि, बर्नार्ड ने अब उन्हें एक लंबे मार्जिन से पीछे छोड़ दिया है।


Google News
Google News

Bajaj Auto के सहयोग से Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया शानदार Bike बम्पर मुनाफा देगी Cyient Dlm Ipo ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के IPO के लिए मारामारी मनीष कश्यप की घर वापसी होने वाली है लियोनेल मेस्सी परिवार के साथ मना रहें 36 वां जन्मदिन