International Story In Hindi: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कौन सा ऐसा देश है जहां शारिरिक संबंध नहीं बनाया जाता है अगर नहीं तो यह लेख आपके लिए है.
नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.
International Story In Hindi (रूढ़िवादी परंपरा की कहानी)
दुनिया में कई देश हैं जहां सभी का नियम और कानून अलग अलग है लेकिन इसी दुनिया में एक ऐसा देश का आइसलैंड है जहां की नियम और कानून सरकार ने नहीं बल्कि वहां रहने वाले लोग खुद हीं बनाए हैं और उसका पालन वर्षों से कर रहे हैं. यहां किसी लड़का लड़की को प्यार मोहब्बत करने की इजाजत नहीं है किसी शादी सुदा औरत मर्द को को शारीरिक संबंध बनाना पाप है आइए जानते हैं वो कौन सा जगह है जहां ये सब प्रतिबंध है.
Long Emotional Story Hindi: मेरी न तो शादी हुई और न हीं मेरा पति है फिर भी 2 बच्चें हैं
आयरलैंड विश्व में सबसे खुबसूरत देशों में से एक है इस देश में कई आइसलैंड हैं जो आयरलैंड की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं उन्हीं आइसलैंड में एक नाम ईनिस बेग है यहां लगभग 500 की आबादी वाला एक जनजाति रहती है इस समुदाय के लोगों का भाषा आइरिस है और यहां के लोगों का जीवन यापन का मुख्य स्रोत खेती, पशुपालन और समुद्र में मछली पकड़ना है.
लिंग भेद भाव (Gender Difference)
यहां लोग अपनी परंपराओं के प्रति बेहद हीं रूढ़िवादी हैं कोई भी ऐसा काम जो औरत मर्द या लड़का लड़की दोनो समलित हो उस कार्य को नहीं करते हैं चाहे वो स्कूल ही क्यों न हों सभी जगह लिंग के आधार पर अलग कार्य किया जाता है.
चुम्बन, हस्तमैथुन करना अपराध (Kiss A Crime)
आपको बता दें की इस द्वीप पर अपने पार्टनर के साथ किसी तरह का किश नहीं कर सकते हैं और अगर करते हैं तो आप दोषी करार किए जायेंगे. अगर कोई लड़का या व्यक्ति हस्तमैथुन करता है तो वो भी अपराध माना जायेगा.
नग्न हो कर स्नान करना मना है (Not Nacked Bath)
कोई भी पुरुष या महिला अगर स्नान करना चाहता है तो वो पूरे कपड़े पहनकर हीं स्नान कर सकता है अन्यथा वो अपराध माना जायेगा. इसलिए यहां के लोग ज्यादातर हाथ पैर और चेहरा धोकर हीं काम चलाते हैं.
शारीरिक संबंध सिर्फ बच्चा पैदा होने के लिए (Physical Relation)
आपको जान कर हैरानी होगी की कोई भी दंपति तब हीं संबंध बनाएगा जब उसे अपने वंश को बढ़ाना हों उसके लिए भी महिला नहीं बल्कि पुरुष को पहले आगे बढ़ना होगा यानी अपने महिला साथी को इसके लिए तैयार करना होगा और जैसे हीं संबंध स्थापित हो जाती है दोनों अलग सोने के लिए जायेंगे.
पूरे कपड़े में शारीरिक संबंध बनाना (Relationship Not Allowed)
आपको यह भी बता दें की कोई भी दंपति संतान के लिए संबंध स्थापित करता है तो वो पूरे कपड़े पहन कर हीं संबंध बनाएगा. दोनों दंपति या कोई भी किसी को नग्न अवस्था में नहीं देखता है.
फिर भी हैं रोमांटिक (Romantic Story In Hindi)
इतनी सीमाएं में रहने के बाउजुद भी ईनिस बेग आइसलैंड पर रहने वाले लोग बेहद हीं रोमांटिक और अपने परंपरा को मानने वाले अडिग लोग हैं.