23 March Shaheed Diwas Story | Inspirational and Powerful Quotes by Bhagat Singh

23 March Shaheed Diwas Story आज के हीं दिन शहीद-ए-आजम भगत सिंह को फांसी दी गई तब तब से इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मानते हैं।

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

नमस्कार 🙏  मैं आप सबको अपने सच्ची कहानी इस पेज में आप सबका स्वागत करता हूं आप सब को अगर मेरे द्वारा प्रस्तुत की गई कहानी अच्छी लगी हो और उससे आप को कोई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने दोस्तों में और Facebook पर शेयर करें। अगर आप चाहते हैं की कोई भी कहानी छूटे नहीं तो आप हमारे Web Page को नीचे दिए घंटी को दबाकर जरूर SUBSCRIBE करें।

हमें भी पढ़ें.. Paan Singh Tomar Story In Hindi सिस्टम से हार चुके एक जाबाज़ सैनिक कि कहानी (EP-11)

23 March Shaheed Diwas Story (शहीद दिवस की कहानी)

23 March Shaheed Diwas Story
देश के वीर सपूत

Shaheed Diwas Story: भारत में 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में जाना जाता है, प्रत्येक वर्ष देश के कई राज्य और शहरों में शहीद दिवस को बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। इस दिन भारत के तीन वीर सपूतों को फिरंगियों द्वारा वर्ष 1931 ई० में लाहौर के सेंटरल जेल में फांसी दे दी गई तब ऐसे महान वीर सपूतों का हमारा नमन है।

 

Shaheed Diwas Inspirational and Powerful Quotes By Bhagat Singh

Shaheed Diwas 2022: इस दिन को स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु की पुण्यतिथि को याद करते हुए मनाया जाता है। यह दिन उन सभी वीर योद्धाओं को याद करता है जिन्होंने अपने देश, अपनी मातृभूमि के लिए संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दी। शहीद-ए-आजम शहीद भगत सिंह के द्वारा कहे गये कुछ Inspirational and Powerful quotes देखते हैं..

  1. वे मुझे मार सकते हैं, लेकिन वे मेरे विचारों को नहीं मार सकते। वे मेरे शरीर को कुचल सकते हैं, लेकिन वे मेरी आत्मा को कुचलने में सक्षम नहीं होंगे।
  2. क्रांति मानव जाति का एक अविभाज्य अधिकार है। स्वतंत्रता सभी का एक अविनाशी जन्मसिद्ध अधिकार है।
  3. लेकिन मनुष्य का कर्तव्य प्रयास करना और प्रयास करना है, सफलता अवसर और वातावरण पर निर्भर करती है।
  4. दर्शन मानवीय कमजोरी या ज्ञान की सीमा का परिणाम है।
  5. निर्दयी आलोचना और स्वतंत्र सोच क्रांतिकारी सोच के दो आवश्यक लक्षण हैं।
  6. मैं एक आदमी हूं और मानव जाति को प्रभावित करने वाली हर चीज मुझसे संबंधित है।
  7. अगर बधिरों को सुनाना है, तो आवाज होनी चाहिए बहुत जोर की।
  8. एक विद्रोह एक क्रांति नहीं है। यह अंततः उस अंत तक ले जा सकता है।
  9. जीवन का उद्देश्य अब मन को वश में करना नहीं है, बल्कि इसे सामंजस्यपूर्ण रूप से विकसित करना है, इसके बाद मोक्ष प्राप्त करना नहीं है, बल्कि यहाँ नीचे इसका सर्वोत्तम उपयोग करना है।
  10. कोई भी व्यक्ति जो प्रगति के लिए खड़ा है, उसे पुराने विश्वास की हर वस्तु की आलोचना, अविश्वास और चुनौती देनी होगी।

23 March Shaheed Diwas Attitude Status

 


Google News
Google News

23 March Shaheed Diwas के अवसर पर याद 

23 March Shaheed Diwas पर देश के प्रधानमंत्री ने वीर सपूतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए।

नरेंद्रे मोदी

पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री Bhagwant Maan ने भी शहीद सपूतों को याद किए।

Bhagwant maaab

Bajaj Auto के सहयोग से Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया शानदार Bike बम्पर मुनाफा देगी Cyient Dlm Ipo ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के IPO के लिए मारामारी मनीष कश्यप की घर वापसी होने वाली है लियोनेल मेस्सी परिवार के साथ मना रहें 36 वां जन्मदिन