Teacher Student Love Story: आज आप सब को एक छात्र की प्रेम कहानी सुनाने जा रहा हूं ये कहानी दिल्ली की है जब Student को अपने शिक्षक की पत्नी से हुआ प्यार हो गई ये कहानी वास्तव में घटित हुई है l
![Teacher Student Love Story Romantic Love Story In Hindi जब Student को अपने शिक्षक की पत्नी से हुआ प्यार (1) Romantic Love Story In Hindi](https://sachchikahani.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG_20210703_112707.jpg)
देश में कोरोना के कारण जब लॉकडॉन हो गए जिसके कारण सभी स्कूल,कॉलेज,कोचिंग संस्थान बंद हो गए तो जो गैर सरकारी विद्यालय या कोचिंग संस्थान के शिक्षकों के सामने जीवन यापन करने का जरिया बंद हो गए.
इस स्थिति से बचने के लिए कुछ शिक्षक तो ऑनलाइन YouTube या अन्य प्लेटफार्म पर बच्चों को पढ़ाने लगे लेकिन कुछ शिक्षक जो ऑनलाइन नहीं पढ़ाए वो कोई होम ट्यूटर तो कोई अपने घर पर ही बच्चों को पढ़ाने लगे और अपने परिवारिक खर्च को उठाने लगे। इसी क्रम में एक शिक्षक थे उन्होंने अपने घर पर आस पास बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगे।
Romantic Love Story In Hindi पहली नजर में हीं दिल दे बैठा छात्र
मास्टर जी के पास बहुत से बच्चे ट्यूशन पढ़ने अलग अलग समय में आते थे उन्ही में से एक लड़का नवीन था जो शाम 4 बजे मास्टर जी के पास ट्यूशन पढ़ने आता था। मास्टर जी अपने पत्नी शोभा के साथ ही रहते थे उनके कोई बच्चा नहीं था
मास्टर जी (Pyar Ki Bolti Kahani) अपने पत्नी को हमेशा डांटते रहते थे जिसके कारण शोभा उनसे असहज महसूस करती रहती थी । पहली नजर में हीं दिल दे बैठा छात्र, नवीन एक आशिक मिजाज लड़का था वो जब ट्यूशन पढ़ने आता तो पढ़ाई में कम शोभा पर ज्यादा ध्यान देता। मास्टर जी हमेशा नवीन को पढ़ाई पर ध्यान नहीं देने पर डांटते रहते थे लेकिन उसकी आदत में कोई सुधार नहीं हुआ वो सिर्फ शोभा के ख्यालों में खोया रहता था जबकि शोभा को इसके बारे में भनक भी नहीं थी।