Big Bull Rakesh Jhunjhunwala Biography राकेश झुनझुनवाला से ‘बिग बुल’ बनने की कहानी Ep-05

Big Bull Rakesh Jhunjhunwala Biography : देश में अपने नाम के डंका बजाने वाले भारतीय बाज़ार का सबसे बड़ा निवेशक या खिलाड़ी कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला जी की जीवन की कहानी आज इस आर्टिकल में हम सब पढ़ेंगें।

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

आप सब को अगर मेरे द्वारा प्रस्तुत की गई कहानी अच्छी लगी हो और उससे आप को कोई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने दोस्तों में और Facebook पर शेयर करें। अगर आप चाहते हैं की कोई भी कहानी छूटे नहीं तो आप हमारे Web Page को नीचे दिए घंटी को दबाकर जरूर SUBSCRIBE करें.

Big Bull Rakesh Jhunjhunwala Biography (बिग बुल राकेश झुनझुनवाला की जीवनी)

Rakesh Jhunjhunwala का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई शहर में एक मारवाड़ी परिवार में दिनांक 05 जुलाई 1960 को हुआ था इनके पिता एक Income Tax Officer थे जो मुंबई में हीं कार्यरत थे। इनके पिता Income Tax Officer होने नाते अपने दोस्तों और परिवार में हमेशा शेयर और मार्केट सम्बंधी बातों का जिक्र करते रहते थे जिसे राकेश जी बहुत हीं रुचि के साथ उनके बातों को सुनते और जो समझ में नहीं आता उन्हें अपने पिता से पूछा करते थे अपने पिता के सलाह पर राकेश जी ने अख़बार पढ़ना शुरू कर दिया और शेयर और मार्केट सम्बंधी जानकारी प्राप्त करने लगे।

Full NameRakesh Jhunjhunwala
Father’s NameRadheshyam Jhunjhunwala
Mother’s NameUrmila Jhunjhunwala
Date Of Birth05 July 1960
Birth PlaceHyderabad, India
Age On 202262 Yrs.
WifeRekha Jhunjhunwala
Childs(02) Aryaman Jhunjhunwala And Aryaveer Jhunjhunwala
EducationB.Com, CA
ProfessionInvester And Businessman
Portflio Size614 crore (Sept 2021)
Net Worth610 crores USD (In 2022)

 

Rakesh Jhunjhunwala’s Story Of Investing In The Market (राकेश झुनझुनवाला को बाज़ार में निवेश की कहानी)

Rakesh Jhunjhunwala’s Story Of Investing In The Market अपनी स्कूली शिक्षा खत्म करने के बाद राकेश जी ने मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में वाणिज्य संकाय से डिग्री प्राप्त किया और Charted Accountant की बनने के लिए उन्होंने इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया में दाखिला लिया वहां से डिग्री प्राप्त करने के बाद वो सीधा शेयर मार्केट में आ गए और अपने पिता से कुछ रुपए मांगे तब उनके पिता ने उस समय मात्र 5000 रुपए देकर कहा की इतना हीं पैसे से तुम कमाओ और आगे लगाओ।

एक निवेशक बनने के लिए मार्केट में इतने पैसे पर्याप्त नहीं थे तब उनके भाई ने लोगों से पैसे ब्याज पर लेकर राकेश जी को दिए तब उन्होंने सबसे पहले TaTa Tea के 5000 शेयर खरीदे उस समय शेयर का मूल्य 43₹ था जो लगभग तीन महीने बाद 143₹ हो गई।


Google News
Google News

Story Of Rakesh Jhunjhunwala Becoming The Big Bull (राकेश झुनझुनवाला बिग बुल बनने की कहानी) 

Big Bull Rakesh Jhunjhunwala Biography
Rakesh Jhunjhunwala

 

Rakesh Jhunjhunwala Death

Rakesh Jhunjhunwala Death: शेयर मार्केट के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला का 62 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल लाया गया था. झुनझुनवाला को 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. दिग्गज कारोबारी झुनझुनवाला के निधन की पुष्टि ब्रीच कैंडी अस्पताल ने कर दी है. आज सुबह 6 बजकर 45आज सुबह 6 बजकर 45 बजे मिनट पर अस्पताल ने राकेश झुनझुनवाला की मौत की पुष्टि की है. 

 

इन्हें भी पढ़ें👇

बागी से सांसद बनी फूलन देवी की अनसुनी कहानी