Puneet Superstar Struggle Story: अपने कमाई का 80% तक दान देता है यह सुपरस्टार

आज की कहानी Puneet Superstar Struggle  की जिन्हें लोग Lord Puneet Superstar कहते हैं आइए देखते हैं इन्होंने कितना अपने जीवन में संघर्ष किया है.

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

Also Read..Bigg Boss Ott Season 2 Manisha Rani Biography

Puneet Superstar Struggle Story

Puneet Superstar Struggle story
Puneet Superstar

अपने अजीब हरकत करते हुए वीडियो को Social Media पर अपलोड करके अपना नाम दुनिया में छाने वाले एक मध्यम वर्ग के परिश्रमी लड़का पुनीत कुमार आज किसी नाम और शोहरत के मोहताज नहीं हैं. पुनीत की कहानी ज्यादा दर्द भरी नहीं है लेकिन जितनी भी है उससे लोगों को जरूर सिख लेनी चाहिए.

पुनीत बताते हैं कि वर्ष 2015 की बात है जब पुनीत किसी कंपनी में 25 हजार की नौकरी कर रहे थे और उस कंपनी के मालिक द्वारा इन्हें बार बार परेशान किया जाता क्योंकि इन्हें चाय पीने का ज्यादा शौक था। इसलिए इन्होंने अपनी ड्यूटी समय में करीब 5 से 7 चाय पी लिया करते जिसे देख मालिक इन पर हमेशा खफा रहता एक दिन मालिक ने इन्हें खूब सुनाई जिसे इन्हें बर्दशात नहीं हुई और इन्होंने काम छोड़ दिया.

अब ये दिन भर अपने घर में रहा करते क्योंकि कोई काम नहीं था जितने दिन इन्होंने काम किए थे उससे कुछ रुपए भी एकत्रित किए थे जो लगभग 1लाख 35 हजार के करीब थे जो धीरे धीरे खर्च हो रहे थे. कुछ दिन और बीतते हैं और अब पैसे बिल्कुल न के बराबर बच जाता है दूसरे काम के तलाश में भी रहते हैं लेकिन कोई ढंग का काम नहीं मिलता है अब घर से भी इन्हें उलाहने मिलने शुरू हो जाते हैं.

किसी भी तरह से रोज पुनीत जीते हैं धीरे धीरे कर के इनके पास अब डिप्रेशन के अलावा कुछ नहीं बचता है पुनीत अब डिप्रेशन से जूझ रहे थे और इन्हें समझ में भी नहीं आ रहा था की करे तो क्या करें. इसी बीच इनके एक ममरे भाई का फोन आता है वो अपने पास बुलाता है पुनीत भी ट्रेन पकड़ कर भोपाल निकल जाते हैं जहां इनको Tik Tok के बारे में पता चलता है.

जब इन्हें Tik Tok ke बारे में पता चला तो इन्हें पहली बार कुछ ज्यादा समझ में नहीं आया और Tik Tok को Uninsttal कर दिया और फिर एक हफ्ते बाद वापस अपने घर आ गए. घर आने के बाद फिर से Tik Tok को Install किया और इस बार खुद ही लिप्सिंग कर वीडियो अपलोड करने लगे।


Google News
Google News

धीरे धीरे रोज के करीब 90 से 100 video अपलोड कर देते लेकिन कोई ज्यादा व्यूज नहीं आता फिर भी लगातार वीडियो अपलोड करते गए. अबतक पुनीत ने Tik Tok पर करीब 16839 विडियो अपलोड कर चुके थे लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिल पाया था अभी भी पुनीत के पास कुल 300 से 400 हीं लोग Follow कर पाए थे.

अब इन्होंने बिना सोचे समझे एक और वीडियो अपलोड कर दिया जिसकी संख्या 16840 थी वो Video Viral हो गई और ऐसी Viral हुई की करीब 7 महीनों में 232M Views और करीब 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर Gain कर लिया. अब धीरे धीरे इन्हें लोग जानने लगे थे और अब लगातार उसी तरह का कॉन्टेंट से जुड़ा वीडियो बनाने लगें. 

पुनीत मशहूर हो गए थे अब इन्होंने एक नया काम शुरू कर दिया की जो भी पैसे कमाते उसमें 60 से लेकर 80 प्रतिशत तक के पैसों को लोगों के बीच दान करते है या तो खाना खिलाते हैं.

Puneet Superstar Biography In Hindi

पुनीत सुपरस्टार का जन्म राजस्थान के जयपुर जिले में हुआ था इनके पिता एक सरकारी मुलाजिम हैं पुनीत दो भाई है जिसमें से ये छोटे हैं इनके बड़े भाई भी सरकारी कर्मचारी हैं. इनकी माता एक गृहणी हैं और घर पर हीं रहते हैं.

Puneet Superstar In Bigg Boss Ott 2

Bigg Boss Ott Season 2 शुरू हो गए हैं लोगों को अपने चाहते कलाकार को TV पर देखने की उत्सुकता बढ़ी थी. Bigg Boss के होस्ट सलमान खान ने जैसे हीं Punnet Superstar का नाम लिया लोगों के बीच इन्हें सुनने और देखने के लिए उत्सुकता और भी बढ़ गई खैर कुछ ही समय में पुनीत आए और Bigg Boss के साथ साथ समलमान खान को भी Rost कर दिया जिसे Bigg Boss के कुछ गेस्ट ने रेटिंग दी जिसमें इन्हें सबसे नीचे यानी 10 नंबर दिए.

इससे पहले जनता के बीच पोलिंग हुई थी जिसमें इन्हें दूसरे स्थान दिया गया था जिसे बाद पुनीत अपने आप पर काबू नहीं कर पाए और बिग बॉस के घर में मात्र 1 दिन में जो आतंक फैलाया वो उन पर भरी पड़ गया और इन्हें इक दिन में हीं सो से बाहर कर दिया गया.

Puneet Superstar Instagram Account क्या है ?

पुनीत सुपरस्टार का कोई एक Instagram Account नहीं है इनका के करीब 7 से 8 Instagram Account हैं जिसमें सभी पर करीब 80 हजार से 3 लाख तक लोग इन्हें Follow करते हैं.

Puneet Superstar का असली नाम क्या है ?

Puneet Superstar Real Name की बात करें तो इनका नाम Puneet Kumar है और जब से इन्होंने Social Media पर काम करना शुरू किया है तब से इन्होंने अपने नाम के साथ Superstar लगाया हुआ और आज लोग इसी नाम से जानते हैं.

Puneet Superstar Home Town कहां है ?

Puneet Superstar वैसे तो नोएडा में रहते हैं लेकिन इनका पैतृक गांव या घर राजस्थान के जयपुर में है.

पुनीत सुपरस्टार के पत्नी का नाम क्या है ?

पुनीत सुपरस्टार की अभी तक शादी नहीं हुई है और ये बताते हैं कि आगे भी वो शादी नहीं करेंगें क्यूंकि उनका मन सोशल मीडिया पर काम करना और उससे जो पैसा मिले उससे गरीब लोगों का पेट भरना फिलहाल यही इनकी प्राथमिकता है.

Bajaj Auto के सहयोग से Triumph Motorcycles ने लॉन्च किया शानदार Bike बम्पर मुनाफा देगी Cyient Dlm Ipo ड्रोन बनाने वाली कम्पनी के IPO के लिए मारामारी मनीष कश्यप की घर वापसी होने वाली है लियोनेल मेस्सी परिवार के साथ मना रहें 36 वां जन्मदिन