Munmun Dutta Biography 1 Sab Tv Fame Munmun Dutta | Munmun Anadkat Love Story

आज Munmun Dutta Biography आप सब के बीच लेकर आया हूं Munmun Dutta इन दिनों लगातार खासे चर्चे में रह रहीं हैं मुनमुन TV जगत के एक जाना माना नाम है आज अपने इस आर्टिकल में मुनमुन दत्त जी के बारे बताने जा रहा हूं आप सब कोई ये आर्टिकल पसंद आए तो आप सब इस आर्टिकल को जरूर शेयर कीजिएगा…

नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.

Sab Tv Fame Munmun Dutta Biography मुनमुन दत्ता की जीवनी

Munmun Dutta Biography
मुनमुन दता

Munmun Dutta एक भारतीय एंटरटेनमेंट जगत की अभिनेत्री हैं उनका जन्म पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 28 सितंबर 1987 ई० को हुआ था वो एक सुखी संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती हैं उनकी स्कूली शिक्षा Oxford Model Senior Secondary School Kanpur से हुई बाद में आगे की पढ़ाई के लिए पुणे चलीं गई। वहां उन्होंने अंग्रेजी विषय से मास्टर की डिग्री हासिल की इनकी इच्छा डॉक्टर बनने की थी लेकिन इनकी मां के इच्छा के अनुसार पत्रकारिता को चुना लेकिन भाग्य में कुछ और हीं था तो इन्होंने एक्टिंग को चुना और मॉडलिंग करने लगी जिसके बाद उन्हें ब्रेक मिला और आज देश की जानी मानी अभिनेत्री में अपना नाम बनने में कामयाब रहीं।

Full NameMunmun Dutta
Famous NameBabita Ji
Date Of Birth28 September 1987
Birth PlaceDurgapur, West Bengal
EducationMaster Degree In English
Height165 cm
Weight62 kg
Body Measurements36 – 32 – 36
HairBlack (Silky Smooth)
EyeLite Brown (6/6)
Skin ToneMilky White
BoyfriendNA
Munmun Dutta Biography Chart

Munmun Dutta Career (मुनमुन दत्ता की कैरियर)

Munmun Dutta Career जिस समय पुणे में रहकर वो पढ़़ रहीं थीं उसी समय मुनमुन ने फैशन शो में भाग लिया और धीरे धीरे आगे बढ़ने लगीं इसके बाद जब इनकी पढ़ाई पूरी हो गई तब मुनमुन ने पुणे से मुंबई शिफ्ट हो गई और पूरा समय इसी क्षेत्र में देने का निर्णय लिया। जिसके बाद 2004 में Zee TV पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक हम सब बाराती से अपने कैरियर की शुरुआत की।

मुनमुन का कैरियर अब धीरे धीरे ऊपर उठने लगी, फिर उन्हें एक ब्रेक मिला और उन्होंने मशहूर निर्माता निर्देशक कमल हासन की 2005 में बनी फिल्म मुंबई एक्सप्रेस से अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत किया। इसके बाद 2006 में Holiday और 2015 में Dhinchak Enterprise सिनेमा में काम किया। इस दौरान उन्होंने छोटे पर्दे पर भी काम करतीं रहीं। पूरे भारत में अपना अलग पहचान Sab Tv Show Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma से बबिता अय्यर की किरदार से बनाई।

First Tv ShowHum Sab Barati
First FilmMumbai Express
Famous RoleBabita Ayyar
Chart 1

Munmun Dutta And Anadkat Raj Love Story (Love Life Munmun Dutta)

Munmun Dutta And Anadkat Raj Love Story कुछ दिन पहले एक खबर आई थी की मुनमुन दत्ता और अनादकत राज एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ये कितना सही खबर थी उसको कोई सत्यापित नहीं कर पाया है हालांकि मुनमुन ने अपने Instagram से जरूर इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहीं थीं की हम दोनों एक अच्छे दोस्त हैं और आगे भी रहेगें। 

    ये खबर आने के बाद लोगों ने भी मिम्स बनाकर खूब मज़े लिए कुछ लोगों तो यहां तक कह दिया की “बाप में दम नहीं बेटा किसी से कम नहीं” मुनमुन और अनादकात टीवी सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में चाची और बेटे की भूमिका में नजर आते हैं जहां अनादकट का नाम टीपू है जो की जेठा लाल का बेटा है और मुनमुन यानी की बबिता जी जेठा लाल का पड़ोसी अय्यर की खूबसूरत पत्नी की भूमिका में रहती हैं। शो में यह दिखाया जाता है की मुनमुन के लिए जेठा लाल के दिल में एक सॉफ्ट कॉर्नर है जिसे वो बयां नहीं कर पाता है बस देखते रहता है।

 Love Life Munmun Dutta की बात करें तो उनके स्टेटमेंट में मुताबिक फिलहाल उनके प्यार भरे जीवन में कोई नहीं हैं। 


Google News
Google News

Favorite Of Munmun Dutta (मुनमुन दत्ता की पसंद)    

Favorite Of Munmun Dutta की बात करने तो उनको पालतू जानवरों से बेहद लगाव है इसके बाद वो गरीब बच्चों के लिए भी अपना योगदान देती रहती हैं।

Munmun Dutta Instagram Video Viral

Munmun Dutta अपने Instagram Id से एक फनी वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अपने जीवन से संबंधित कुछ सवालों का जवाब दें रहीं हैं और इस वीडियो को लोगों ने भी काफी पसंद कर रहे हैं लोग अपने अपने विचारों को भी वीडियो के कॉमेंट बॉक्स में लिख रहें हैं आप भी इस वीडियो को देखिए और लुत्फ उठाइए 

इन्हें भी पढ़ें…

ऐसे हीं सच्ची कहानी के लिए आप हमारे Web Page को लाल वाली घंटी बजा कर SUBSCRIBE कर लीजिए ताकि जब भी मैं कहानी आपके लिए लाऊं तो सबसे पहले आप पढ़ें और अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें। आप हमें किसी पोस्ट से संबंधित या कोई अन्य कहानी पढ़ने के लिए आप DM (Direct Massage) 👉 Facebook   Instagram किसी पर भी कर सकते हैं। 

Comments are closed.