सबसे लम्बा दिन क्यूँ होता है 

वैसे तो कोई भी वर्ष में 365 दिन होते हैं और हर दिन 24 घंटे का होता है.

साल में चार दिन ऐसे होते हैं, जिनकी अलग ही खासियत होती है. इन चार दिनों में 21 मार्च, 21 जून, 23 सितंबर और 22 दिसंबर का दिन होता है.

पृथ्वी सूर्य के चारों ओर अपनी कक्षा के सापेक्ष 23.5 डिग्री झुकी हुई है इसी कारण सबसे बड़ा दिन हुआ 

21 जून को सूर्य पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध पर मौजूद होता है, जिससे सूर्य की रोशनी कर्क रेखा पर सीधी पड़ती है.

इस दिन सूर्य की किरणें 15 घंटे तक पृथ्वी पर रहती है जबकि रात 9 घंटे की होती है. 

साल का सबसे छोटा दिन 22 दिसंबर होता है, जब उत्तरी गोलार्ध  में सबसे लंबी रात होती है.

नोरा हुई शर्मसार देखें वीडियो