Asia Cup की शुरुआत वर्ष 1984 में किया गया था तब से लेकर वर्ष 2018 तक 14th Edition हो चुके हैं.

Asia Cup का आयोजन दो वर्षों के अंतराल पर होता है वर्ष 2022 में 15th Edition UAE में हो रहा है.

वर्तमान नियमानुसार एशिया कप में कुल 6 टीम हीं भाग ले सकते हैं.

पहला एशिया कप ट्रॉफी भारत ने श्रीलंका को हराकर अपने नाम किया था इसका आयोजन यूएई में हुआ था.

वर्ष 1984,1988,1991,1995,2010,2016 व 2018 में भारत ने 7 बार Asia Cup अपने नाम कर चुका है.

साल 1986,1997,2004,2008,2014 व 2022 में Asia Cup पर 6 बार कब्जा श्रीलंका ने भी कर चुका है.

एशिया कप पर मात्र 2 बार पाकिस्तान ने अपना नाम लिखा है वर्ष 2000 2012 में।

एशिया कप पर छठी बार श्रीलंका ने अपना नाम लिखा है वर्ष 2022 में।

ऐसे हीं रोचक जानकारी के लिए आप हमारे वेब पेज को फॉलो करें और अन्य कहानी के लिए नीचे क्लिक करें.