Rituraj Gayakwad भारतीय क्रिकेट का भविष्य में एक चमकता सितारा है इन्होंने इतने कम समय में इतनी बुलंदियों पर पहुंच गए हैं की अगर सही दिशा में चले तो ये क्रिकेट जगत में नया इतिहास लिख देंगे तो आइए जानते हैं इनके संघर्ष की कहानी को…
नमस्कार 🙏 मैं आप सबको अपने सच्ची कहानी इस पेज में आप सबका स्वागत करता हूं आप सब को अगर मेरे द्वारा प्रस्तुत की गई कहानी अच्छी लगी हो और उससे आप को कोई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने दोस्तों में और Facebook पर शेयर करें। अगर आप चाहते हैं की कोई भी कहानी छूटे नहीं तो आप हमारे Web Page को नीचे दिए घंटी को दबाकर जरूर SUBSCRIBE करें.
मैं जानता हूं की आप सब के लिए प्रतिदिन कुछ नई और रोचक कहानी नहीं ला पाता हूं उसके पीछे सिर्फ़ एक हीं कारण है की मेरी व्यस्तता जिसके वजह से आप सब को मुझसे और मेरी कहानी से मोहभंग होता दिख रहा है लेकिन मैं आप सब से निवेदन करता हूं की आप सब अपना आशीर्वाद देते रहें और मैं आपसब को जरूर कहानी देता रहूंगा। मुझे विश्वास है की आप सब इस कहानी को जरूर अपने दोस्तों में शेयर करेंगे।
Rituraj Gayakwad’s Birthday

आज Rituraj Gayakwad’s Birthday है आज के दिन 31 JANUARY 1997 को ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म हुआ था आज पूरे 25 वर्ष के हो गए. अब तक के जीवन में गायकवाड़ ने बहुत नाम और शौहरत कमाया. अभी हाल हीं IPL 2022 के लिए Chennai Super Kings ने इन्हें 6 करोड़ में रिटेन किया है। इन्होंने IPL 2021 में चेन्नई के तरफ से हीं इन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाया था जिसके कारण Orange Cap जितने में कामयाब हुए थे।