Minor Girl Gangrape In Alwar : राजस्थान के अलवर जिले में दिल्ली जैसी निर्भया कांड दुबारा से हुआ है पूरे देश में इस घटना की निंदा हो रही है। बीते 11 जनवरी की शाम 7 बजे से लेकर 8 बजे तक की यह घटना है कुछ अज्ञात लोगों ने मूकबधिर नाबालिक लड़की को उठाकर उसके साथ मानवीयता की सारी हदें पार कर दी।
ऐसी घटनाएं न जाने कब रुकेंगी हमारे देश में किसी को नहीं पता सरकार भी कान बंद कर धीरे धीरे कानून को पालन कर रही है उसके पीछे भी कारण है कि कुछ बड़े बड़े लोगों के रिश्तेदार में इस तरह के कुकृत्य में शामिल मिलते हैं तो आइए जानते हैं इस घटना के के बारे में।