Hindi Crime Stories ‘Dost Bani Dushman‘ आज आप सब को ऐसी कहानी सुनाने जा रहा हूं जिससे दोस्ती शब्द से विश्वास उठने लगेगा। आप बहुत ऐसे किस्से कहानी सुने या देखें होंगे की किसी ने अपनी दोस्ती के लिए किसी और से दूर हो गया लेकिन ये जो घटना हुई है वो किसी और के लिए अपनी दोस्त को हीं जिंदा जला दिया जी हां आपने सही पढ़ा… चलिए आगे इस पूरे घटना को कहानी के माध्यम से सुनाते हैं….
अगर आपको ये कहानी अच्छी लगी हो तो हमारे Web Page को Subscribe जरूर कीजिएगा और अपने दोस्तों में जरूर शेयर कीजिएगा।
Hindi Crime Stories ‘Dost Bani Dushman’
ये घटना ब्राजील के दो दोस्तों की हैं जिनका नाम रोसल्बा मारिया ग्रीन और फिलोबिया गोरहिंगो मफारा है.