नमस्कार दोस्तों,
नमस्कार दोस्तों हमारे इस सच्ची कहानी Web Page के नई कहानी में आपका स्वागत है मुझे उम्मीद है की आप इस कहनी से आप कुछ जरूर सकारात्मक चीज सिखेंगे और आपको हमारे द्वारा लिखी कहानी अच्छी लगी हो तो कृपया आप निचे दी गई लाल वाली घंटी को जरूर दबाकर सब्सक्राइब करें.
Sunder Naukarani Ke Sath Jabardasti: कैसेे हो आप सब उम्मीद करते हैं आप सब अच्छे होंगें तो आज आप सब को उस मीनू की कहानी सुनाता हूँ मालिक ने की खूबसूरत नौकरानी के साथ जबरदस्ती जिसको आप अभी तक नहीं सुने होंगे.
A Painful Story Of Beautiful Housemaid (Sunder Naukarani Ke Sath Jabardasti)

A Painful Story Of Beautiful Housemaid: मीनू बेहद ही गरीब माँ-बाप ख़ूबसूरत लड़की थी वो ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं थी क्यूंकि उसके माँ-बाप अक्सर बीमार रहते थे जिसके कारण उनके पास पैसे नहीं रहते थे तब तक मीनू 17 वर्ष की हो चुकी थी उसके शादी के भी खर्च इकठ्ठा करना था बुढ़े माँ-बाप की सहायता करने के लिए मीनू ने काम ढूंढना शुरू किया ज्यादा पढ़ी नहीं होने के कारण कोई ऑफ़िस में काम मिलता नहीं तब उसने एक बड़े कम्पनी में काम करने वाले व्यक्ति(सुमन) के यहां खाना बनाने का काम मिला जिसे Full-time करना था और महीने का 8 हज़ार रुपये तनख्वाह मिलाता.
धीरे-धीरे समय बीतता गया इसी बीच मीनू को एक लड़के से प्यार हो गया दोनों ने वादा किया कि शादी कर लेते हैं दोनों के परिवार भी राजी हो गए लेकिन एक अड़चन आ गई कि दहेज के लिए 50 हज़ार रुपए लड़के के पिता ने मांग कर दी मीनू बेहद गरीब होने के कारण वो इतना पैसा नहीं दे सकते थे लेकिन लड़के को शादी मीनू से ही करनी थी तब उसके प्रेमी के मन में एक उपाय सूझा की क्यों न मैं नहीं मीनू को दहेज का कुछ पैसा दे दूं ताकि उसका कुछ समस्या कम हो जाए.

इसके बाद भी मीनू को और पैसों की जरूरत थी जिसके चलते उसका दिमाग काम में नहीं लगता था. मालिक ने की खूबसूरत नौकरानी के साथ जबरदस्ती Sunder Naukarani Ke Sath Jabardasti
एक दिन सुमन की पत्नी ने मीनू से पूछा कि इतना उदास क्यूँ हो मीनू ने सारी बातें बता दी तो उसने भी एक उपाय मीनू को बताए कि तुम अपने प्रेमी को अपना सेमी फोटो भेजो और उसे अपने प्रति आकर्षित करो के बोलो की दहेज के सारे पैसे आप ही दे दो मीनू ने ऐसा ही किया उसका पति अब रोज अर्धनग्न फोटो मंगाता.

एक दिन फोटो खींचने के क्रम में सुमन ने देख लिया और उसको पैसे देने के लोभ से ब्लेकमेल करने लगा और एक दिन जब सुमन की पत्नी घर पर नहीं थी तो मीनू के साथ ज़बर्दस्ती करने लगा और उसके साथ संबन्ध भी बनाए.

मकान मालिक ने नौकरानी को किया बदनाम Sunder Naukarani Ke Sath Jabardasti
सुमन ने मीनू के साथ जबरदस्ती तो किया हीं उसके बाद उस पर ही अपने पत्नी के सामने आरोप लगा दिया की इसने ही मेरे ऊपर कई दिनों से डोरे डाल रही थी और जब मैं नहीं पिघला तो मेरे ऊपर इल्जाम लगा रही है, बेचारी मीनू अंदर ही अंदर मर चुकी थी लेकिन उसका होने वाला पति उसका साथ नहीं छोड़ा और दोनों ने शादी की और खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं.
ये भी पढ़े— छात्र ने आने ही शिक्षक की पत्नी के साथ बनाए सम्बन्ध
इस कहानी से क्या सीख मिलती है
इस कहानी से हमें यही सिख मिलता है की इस दुनिया में गरीब लोगों का कोई नहीं है सभी अपने फायदा के लिए हीं लालच देते हैं और बाद में उसका शोषण करते हैं. इसीलिए मेरा मानना है की सुनो सब की करो मन की क्यूंकि जो खुद पर एकिन करते हैं वो कभी बुरी परिस्थिति में नहीं फसते हैं
ऐसे ही कहानी पढने के लिए आप हमारे इस लाल रंग की घंटी को बजा कर पेज को सब्सक्राइब करें और कहानी अच्छी लगी हो तो आप Facebook Whatsapp इत्यादि पर अपने दोस्तों को टैग करते हुए शेयर जरुर करें।
Comments are closed.