Crime Story Hindi: Story Of Widow आज आप सब को एक ऐसी कहानी सुनाने जा रहा हूं जिसके सुनने के बाद आपने रूह कांप जाएगी। हमारे देश की ये हकीकत है की बिना रिश्वत दिए एक कदम भी चलाना आम और गरीब लोगों के लिए मुस्किल हो गया है हमारे देश की कोई भी सरकार चाहे कितना भी वादा कर ले की मैं भ्रष्टाचार खत्म दूंगा सब झूठ है ये हमारे देश से कभी खत्म नहीं होगी क्यूंकि भ्रष्टाचार देश के वो हर व्यक्ति के खून में हो गया है वो अलग बात है किसी में ज्यादा है तो किसी में कम।
Crime Story Hindi Story Of Widow (सुंदर विधवा की दर्दनाक कहानी)
आज आप सब को इसी भ्रटाचार से पीड़ित गरीब विधवा की कहानी सुनान जा रहा हूं जिसने हमारे देश की उस सिस्टम की पोल खोल दिया है जिसपर ये कहा जाता है की हमने इतनी योजना चला रखी है सही भी योजन चल रही है लेकिन योजना को चलाने के लिए जिस हाथ का इस्तेमाल किया जा रहा है वो एक भ्रष्टाचारी,राक्षस और भेड़िया जैसे लोगों के हाथ में हैं ये बात सत्य है की ऐसे लोग 10% हीं है लेकिन वही 10% गरीब बेसहारों को मार रहे हैं।