64th BPSC Passed Birender Kumar की संघर्ष पूर्ण जीवन की कहानी

ये कहानी बिहार के औरंगाबाद जिले की बारुण प्रखंड की है जहां एक दलित गरीब परिवार का लड़का BPSC Passed Birender Kumar जिसकी प्रस्थितियां अनुकूल नहीं थी लेकिन इसके बाउजूद उसने आपने आप को सशक्त बनाया और Bihar Public Service Commission को क्रैक किया. आज मैं उसी की कहानी सुनाने जा रहा हूं..

नमस्कार 🙏  मैं आप सबको अपने सच्ची कहानी इस पेज में आप सबका स्वागत करता हूं आप सब को अगर मेरे द्वारा प्रस्तुत की गई कहानी अच्छी लगी हो और उससे आप को कोई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने दोस्तों में और Facebook पर शेयर करें। अगर आप चाहते हैं की कोई भी कहानी छूटे नहीं तो आप हमारे Web Page को नीचे दिए घंटी को दबाकर जरूर SUBSCRIBE करें.

BPSC Passed Birender Kumar के माथे से माता-पिता की साया उठ गया

BPSC Passed Birender Kumar sachhikahani
बीरेंद्र के बड़े भाई जितेंद्र मिठाई खिलाते हुए

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है

सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए

और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत.

बीरेंद्र कुमार औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड में एक छोटे से गांव हाथीखाप के रहने वाले हैं बीरेंद्र कुमार की माता जी का देहांत पहले ही हो चुकी थी पिता जिनका नाम बिखमारी राम था जो अपने गांव में ही जूता सीलने का काम करते थे और उसी से किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करते थे पिता बीमार रहने के वजह से वर्ष 2012 में उनकी मृत्यु हो गई जिससे घर की आर्थिक स्थिति और भी दयनीय हो गई. किसी भी तरह दो वक्त की रोटी नसीब होती जैसे तैसे दिन काट रहे थे.

इसे भी पढ़ेदूसरे आंबेडकर कहे जाने वाले रामविलास पासवान की सम्पूर्ण जीवनी

BPSC Passed Birender Kumar ने अंडे की दुकान खोली

अंडा बेचते हुए बीरेंद्र

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है

Google News

वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है

पिता की मृत्यु के बाद बीरेंद्र को ऐसा लगा की पढ़ाई नहीं हो पाएगी क्यूंकि घर की माली हालत ठीक नहीं थी तब उनके बड़े भाई जितेंद्र कुमार गांव छोड़ कर शहर की ओर किराए पर एक घर लिया और खुद सिजनली काम करने लगे कभी सब्जी बेचना,कभी खिलौना आदि काम कर घर का काम काज चला रहे थे तभी बीरेंद्र ने भी एक भाड़े की गुमटी में अंडे की दुकान खोली और अंडा बेचने लगे.

दिन में अंडा बेचते और रात में पढ़ाई करते इसी तरह कुछ दिन चला कुछ स्थिति में सुधार हुई तो उनके बड़े भाई ने एक छोटा बैग की दुकान खोली और बीरेंद्र से अंडे की दुकान बंद करवा दी और पूरा फोकस पढ़ाई पर लगाने को कहा जिसका परिणाम ये है की BPSC 64 वें परीक्षा में सफल हुए.

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बने BPSC Passed Birender Kumar

BPSC Passed Birender Kumar
बीरेंद्र कुमार BPSC 64 वें में सफल

दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम होता है और,

जिंदगी में इंसान का सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है.

बीरेंद्र कुमार का BPSC 64 वें में रैंक 2232 आया है जो की फिलहाल वे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद को सुशोभित करेंगे।

ऐसे ही सच्ची घटना को कहानी के मध्याम से पढ़ने के लिए आप हमारे इस वेब पेज को लाल वाली घंटी बजाकर सब्सक्राइब कर सकते हैं जिससे आपको हमारे पगपर अपलोड की गई कहानी का नोटिफिकेशन सबसे पहले आपको मिले। अगर ये कहानी आपको अच्छी लगी हो तो आप इस कहानी को अपने दोस्तों को टैग करते हुए Facebook Whatsapp पर शेयर कर सकते हैं.

🙏
धन्यवाद

x
x

1 Comment

  1. मुन्नाsays:

    मेहनत का फल हमेशा मीठा ही होता है

Comments are closed.

सरेयाम रोमांटिक हुए महालक्ष्मी और रविंद्र साल 2022 के कुछ यादगार लम्हें Indian Cricketer Ishan Kishan ये हैं आज के सबसे गरीब मुख्यमंत्री
%d bloggers like this: