Best 30+ Teacher’s Day Qoutes: हम सब ने किसी न किसी गुरु जनों से शिक्षा प्राप्त की है इस संसार में कोई भी ऐसा प्राणी नहीं है जिसे किसी ने कुछ बताया न हो सभी लोगों ने किसी न किसी रूप में किसी और से जानकारी प्राप्त किया है।
नमस्कार 🙏 मैं आप सबको अपने सच्ची कहानी इस पेज में आप सबका स्वागत करता हूं आप सब को अगर मेरे द्वारा प्रस्तुत की गई कहानी अच्छी लगी हो और उससे आप को कोई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप अपने दोस्तों में और Facebook पर शेयर करें। अगर आप चाहते हैं की कोई भी कहानी छूटे नहीं तो आप हमारे Web Page को नीचे दिए घंटी को दबाकर जरूर SUBSCRIBE करें.
जिन्होंने ने हमें इस दुनिया में चलना,बोलना,पढ़ना और अपने जीवन में आगे बढ़ते रहने का पाठ पढ़ाया उन्हें याद करने का कोई दिन या समय नहीं होता लेकिन इस संसार द्वारा बनाया गया एक निश्चित समय है उस पर हम सब जरूर याद करते हैं। आइए हम सब भी अपने – अपने गुरु जनों को कुछ पंक्तियों से बधाई दें।
इन्हें भी पढ़ें.. Dr. Sarvepalli Radhakrishnan Biography
Best 30+ Teacher’s Day Qoutes | Teacher’s Day Top Shayari Hindi

1. जो बनाए हमें इंसान, और दे सही-गलत की पहचान;
देश के उन निर्माताओं को, हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
2. गुरूदेव के श्रीचरणों में, श्रद्धा सुमन संग वंदन

जिनके कृपा नीर से, जीवन हुआ चंदन
धरती कहती,अंबर कहते, कहती यही तराना.
गुरू आप ही पावन नूर हैं, जिनसे रौशन हुआ जमाना…
(Best 30+ Teacher’s Day Qoutes) शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
3. साक्षर हमें बनाते हैं, जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैं
शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम.
4. हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत
और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.
Happy Teacher’s Day
5. मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
6. आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है.
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
7. मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड,
फिलॉसफर और गाइड हैं.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
8. गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया.
दुनिया के गम से मुझे,अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया.Happy Teacher’s Day
9. आपने हमेशा मुझे अपना बेस्ट देने के लिए inspire किया है,
आपकी वजह से ही मैंने अपने लक्ष्यों को पूरा करना सीखा है…
मुझे एक ही व्यक्ति में गुरु, मित्र, अनुशासन, प्रेम सब कुछ मिल गया है….और वो व्यक्ति आप हैं. Happy Teacher’s Day
10. आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं…हमारा ध्यान रखते हैं… हमें प्यार करते हैं…वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है. Happy Teacher’s Day
11. मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद.
Happy Teacher’s Day